
बांदा(डीवीएनए )। ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन विद्युत ने मांगे पूरी नहीं होने पर कार्य बंद करने का ऐलान किया है। हड़ताल में जरूरी सेवाओं मेडिकल व पेयजल को ही बहाल रखा जाएगा। बाकी सभी विभागीय कार्य बंद रखेंगे।
यूनियन के अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने बताया कि कई बार समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते शुक्रवार को मेडिकल व पेयजल सेवाओं को छोड़कर सभी विभागीय कार्य बंद किया जाएगा। इसके बाद भी यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी आठ फरवरी से संपूर्ण कार्यों को पूरी तरह से बंद कर यूनियन के कर्मियों की ओर से मुख्य अभियंता कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर प्रदीप शिवहरे, सचिन मिश्रा, मानवेंद्र सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाद , विनोद मिश्रा