
महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम को बीती रात में समय लगभग 12 बजे गस्त के दौरान तिरमोहनी की तरफ से 1 पिकअप आती दिखाई दी जिसको रोका गया तो वह भागने लगा, जिसका पीछा कर रसूलपुर ईट भट्ठा के सामने पकड़ा गया और अभियुक्तगण गाड़ी छोड़ भागने लगे, दौड़ाकर 1 अभियुक्त आसुतोष कुमार यादव पुत्र रामाज्ञा निवासी-जंगल दुधई उर्फ चेहरी थाना-कोतवाली सदर महराजगंज को पकड़ा गया व पिकप No-UP56T 1497 maxx में लदा साखू बोटा 9 नग व साखू चिरान 20 अदद को पकड़ कर पकड़ी रेंज लाया गया।
इस बरामदगी में वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, जगदीश कुशवाहा, राजेश यादव,श्री वीरेंद्र, श्रीमन नारायण शुक्ला वन दरोगा,शुक्ला,मनीराम मौजूद रहे।