वन विभाग की टीम ने पकड़ी पिकअप सहित भारी मात्रा में साखू की लकड़ी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वन विभाग की टीम ने पकड़ी पिकअप सहित भारी मात्रा में साखू की लकड़ी

महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम को बीती रात में समय लगभग 12 बजे गस्त के दौरान तिरमोहनी की तरफ से 1 पिकअप आती दिखाई दी जिसको रोका गया तो वह भागने लगा, जिसका पीछा कर रसूलपुर ईट भट्ठा के सामने पकड़ा गया और अभियुक्तगण गाड़ी छोड़ भागने लगे, दौड़ाकर 1 अभियुक्त आसुतोष कुमार यादव पुत्र रामाज्ञा निवासी-जंगल दुधई उर्फ चेहरी थाना-कोतवाली सदर महराजगंज को पकड़ा गया व पिकप No-UP56T 1497 maxx में लदा साखू बोटा 9 नग व साखू चिरान 20 अदद को पकड़ कर पकड़ी रेंज लाया गया।
इस बरामदगी में वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, जगदीश कुशवाहा, राजेश यादव,श्री वीरेंद्र, श्रीमन नारायण शुक्ला वन दरोगा,शुक्ला,मनीराम मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...