एडीजी राजीव कृष्ण ने संभाला कार्यभार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एडीजी राजीव कृष्ण ने संभाला कार्यभार

आगरा। (डीवीएनए) आगरा के नए एडीजी राजीव कृष्ण शनिवार को पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि आगरा उनके लिए कोई नया नहीं है। सभी इलाके देखे हुए हैं बाकी जनता को होने वाली परेशानियों का निस्तारण करने का प्रयास भी किया जाएगा। हमारी  सबसे पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा और उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों पर भी लगाम लगाई जाएगी। फ़िलहाल अधिकारियो के साथ वार्ता करके वर्तमान स्तिथि  का जायज़ा लिया जाएगा।
एडीजी के पास आगरा  और अलीगढ़ दो ज़िलों का चार्ज रहेगा।बताते चले कि एडीजी अजय आनंद आगरा में सबसे लंबा कार्यकाल तीन साल 9 महीने रहा ।

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...