
बांदा डीवीएनए।जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिसंबर माह में घर में घुस युवती से छेड़खानी की गई। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट व धमकी भी दी। पीड़िता को लेकर स्वजन कोतवाली पहुंचे पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को आरोपित समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने सिविल न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि दो दिसंबर को गांव निवासी कालीचरण घर में घुस गया था और 22 वर्षीय पुत्री से छेड़खानी की। पुत्री ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो कालीचरण को डांट-डपटकर भगा दिया था। थोड़ी देर बाद आरोपित अपने स्वजन के साथ घर पहुंचा और लाठी-डंडे से मारपीट की। पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने कालीचरण समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद मंगलवार को छेड़खानी व घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
संवाद विनोद मिश्रा