मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ यूपी स्किल डेवलपमेंट कोर्स - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ यूपी स्किल डेवलपमेंट कोर्स

बांदा(डीवीएनए )। राजकीय मेडिकल कॉलेज ने यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत नई पहल शुरू की है। इसमें डेंटल असिस्टेंट, इमरजेंसी मेडिकल, लैब व एक्सरे टेक्नीशियन कोर्सो को शुरू किया गया है। इससे जहां पंजीकृत छात्रों को निश्शुल्क अध्ययन का लाभ मिल रहा है। वहीं फ्री कोर्स करने के बाद अध्ययनरत छात्रों के लिए नौकरी पाने के भी रास्ते खुलेंगे।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी तक जहां एमबीबीएस व अन्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोर्स चल रहे थे। प्रशिक्षुओं को इसके एवज में निर्धारित फीस जमा करनी पड़ती है। वहीं बांदा के नरैनी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कम समय में निश्शुल्क कोर्स कराने की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विषय के बैच में 27 छात्रों का पंजीयन है। जिसके चलते चार विषयों में कुल 108 छात्रों को निश्शुल्क कोर्स करने का मौका मिल रहा है। इसमें सिर्फ इतना है कि अध्ययन की पूरी प्रक्रिया सेमेस्टर व ईयर में पूरी नहीं की जा रही है। अलग-अलग चारों कोर्सों में पढ़ाई व प्रैक्टिकल के लिए आवर्स घंटे निधार्रित किए गए हैं।
संवाद , विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...