
महाराजगंज (डीवीएनए) सिसवा राजकीय महिला चिकित्सालय पर महिला डॉक्टर की तैनाती की मांग युवाओं द्वारा पिछले साल से लगातार की जा रही थी जो पूरी हो गई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सप्ताह में 3 दिन के लिए यहाँ महिला डॉक्टर को तैनात कर दिया है।
बताते चलें कि सिसवा बाजार स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पर वर्षों से महिला डॉक्टर की तैनाती की मांग युवा नेता व सभासद राजन विश्वकर्मा द्वारा अपने समर्थकों के साथ की जाती रही, यहां तक कि धरना, प्रदर्शन और अनशन तक किया गया, ऐसे में लगातार अधिकारियों से मिलने और मांग किए जाने के क्रम में परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्साधिकारी डॉ नेहा द्विवेदी को सप्ताह में 3 दिन सिसवा महिला चिकित्सालय पर तैनात कर दिया गया है, आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया है।