जबरिया टोल टैक्स वसूला गया तो उखाड़ कर छोटी गंडक में फेंक देंगे टोल बूथ: राधेश्याम सिंह - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जबरिया टोल टैक्स वसूला गया तो उखाड़ कर छोटी गंडक में फेंक देंगे टोल बूथ: राधेश्याम सिंह

कुशीनगर (डीवीएनए)। टोल टैक्स को लेकर नाराज पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने एनएच 28 पर बने टोल बूथ को उखाड़ कर छोटी गंडक नदी में फेकने चेतावनी दी है।
उन्होने कहा कि कुशीनगर के लोगों से टोल टैक्स के रूप में 100 रूपया जबरिया लिए जा रहे हैं, कुशीनगर के लोगों से जबरिया टोल टैक्स वसूला गया तो टोल बूथ उखाड़ कर छोटी गंडक में फेंक देंगे, 20 किमी की परिधि में आने जाने वाले लोगों से भी नियम विरुद्ध वसूला जा रहा है।
उन्होने कहा कि टोल टैक्स, हाटा व कुशीनगर नगर पालिका के सीमा पर स्थित है मुजहना टोल प्लाजा, सड़क का लगभग 2 किमी का हिस्सा पड़ता है देवरिया जनपद में, इसी हिस्से में लगा है यह टोल प्लाजा, कुशीनगर के लोगों को सलेमगढ़ में लगे टोल प्लाजा और मुजहना टोल प्लाजा पर दोनों जगहों पर टैक्स देना पड़ता है।
बताते चले कि हाटा के विधायक पवन केडिया भी मुजहना टोल प्लाजा हटाने की सिफारिश कर चुके हैं।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...