
आगरा (डीवीएनए )। उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने के कारण भारी तबाही हुई है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। इस आपदा से जनपद आगरा के लोगो के हताहत व लापता होने की सूचना प्राप्त करने हेतु नगर निगम आगरा में संचालित कण्ट्रोल रूम टेलीफोन संख्या-0562-2260550 पर चौबीस घण्टे सूचनायें प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) योगेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने कण्ट्रोल रूम प्रभारी को एक पंजिका पर उत्तराखण्ड में लापता, हताहत हुये लोगों की सूचना अंकित करते हुये प्रतिदिन की सूचना से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
संवाद , दानिश उमरी