
महराजगंज (डीवीएनए)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई सिसवा के पदाधिकारियों ने कांस्टेबल प्रमोद यादव के सिसवा पुलिस चौकी से थाना पुरंदरपुर स्थानांतरण होने पर अंगवस्त्र देकर विदाई दिया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष रोशन मद्धेशिया ने कहा की प्रमोद यादव अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से सामंजस्य स्थापित कर शांति व्यवस्था पर बेहतर कार्य किया जो सराहनीय है, संरक्षक रामेश्वर जायसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व शिब्बू मल्ल , नीरज चौधरी ने माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर विदाई दी।
उक्त अवसर पर चौकी सिसवा के प्रभारी रणविजय वर्मा, दीवान सियाराम, विजय सिंह , कांस्टेबल मुलायम चौहान, बृजेश रावत प्रशांत पाल, रोशन यादव, तूफान सिंह यादव, गौतम कनौजिया मौजूद रहे ।