कासगंज। (डीवीएनए) वरिष्ठ कोषाधिकारी सन्दीप कुमार ने जनपद के समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि आप सभी अवगत हैं कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की ओर है। ऐसे में जो पेंशनर जिला कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और आयकर की परिधि में आते हैं।
उनके बचत विनियोग सम्बन्धी प्रपत्र कोषागार को पैन कार्ड की छाया प्रति सहित उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। अतः सभी पेंशनर्स अपने बचत विनियोग के प्रपत्र एवं अपना विकल्प विलम्बतम 15 फरवरी 2021 तक उपलब्ध करा दें अन्यथा की स्थिति में कोषागार द्वारा आयकर की कटौती करते हुये माह फरवरी 2021 की पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा।
संवाद:- नूरूल इस्लाम
Digital Varta News Agency