
आगरा (डीवीएनए) आगरा कॉलेज द्वारा युवोत्सव में जीती गयी जितेन्द्र रघुवंशी स्मृति चल वैजन्ती ट्रॉफी का आज आगरा कॉलज के प्रांगण में धूमधाम के साथ जश्न मनाया गया । इस वर्ष युवोत्सव में ओवर ओल चैम्पयिन रहा आगरा कॉलेज । आगरा कॉलेज के छात्र.छात्राओं ने 49 में से कुल 15 पुरस्कार प्राप्त किये ।
इस मौक पर मुख्य रूप से आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कमेटी की प्रभारी डॉ क्षमा चतुर्वेदी एवं डॉ अमित अग्रवालए डॉ हेमलता श्रीवास्तव डॉ शादां जाफरी डॉ संध्या मान व डॉ अल्पना ओझा डॉ मीना कुमारी डॉ विनीता गुप्ता व डॉ सुनीता यादव डॉ विश्वकांत डॉ दीपाली सिंह डॉ आंश्वना सक्सेना डॉ पूनम चाँद डॉ सोनल सिंह डॉ मिथलेश शुक्लाए डॉ कल्पना चतुर्वेदी डॉ मीरा शर्मा डॉ दिनेश डॉ नीरा शर्मा डॉ अंशु चौहान डॉण् अनुराग नैगी डॉ अमरनाथ डॉ निधि आदि उपस्थित रहे ।
छात्र.छात्राओं ने पूरे प्रांगण में ढोल नगा़डों के साथ जश्न मनाया । इस जश्न में विशेष रूप से शिवम फौजदारए सौम्य सागर उपस्थित रहे इनके अलावा हसन अख्तर आफरीन चचंल तोमर पल्लवी दीपिका आदि सभी शामिल रहे।
संवाद , दानिश उमरी