आगरा। (डीवीएनए) ताजनगरी में चल रहे बड़े पैमाने में अवैध दवाओं की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के लिए लगातार ड्रग डिपार्टमेंट पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रहा है। सोमवार को भी विभाग द्वारा थाना जगदीशपुरा के सेक्टर 12 में राजौरा डिस्ट्रीब्यूटर पर छापामार कार्यवाही की गई।
जिसमें बड़े पैमाने पर एक्सपायरी दवाओं के कार्टन जब्त किए गए। माना जा रहा इन दवाओं को रिपैकिजिंग कर बाज़ारों में भेजने की तैयारी की जा रही थी। ड्रग डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम ने दुकान मालिम प्रदीप और धीरज को गिरफ्तार कर लिया है।
मोके पर मौजूद एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया है कि राजौरा डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ एक्सपायरी दवाओं को रिपैकिजिंग करके बेचने की जानकारी मिलने पर यहाँ ड्रग विभाग के साथ छापामारा गया। जिसमें दवाओं के कार्टन मिले हैं। प्रथम दृष्टिकोण से ऐसा प्रतीत हो रहा है।
एक्सपायरी दवाओं का कुछ मामला हो सकता है। ड्रग विभाग के की टीम के एक्पर्ट जानकारी में जुटे हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। डिस्ट्रीब्यूटर से पूछताछ की जा रही है।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency