
अलीगढ़ (डीवीएनए)। प्रदेश में दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नही ले रहा है, थाना खैर इलाके के एक गाँव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि किशोरी खेत पर उपले पाथने गई हुई थी और वापस लौटते समय गाँव के ही तीन युवकों ने पकड़ लिया और लाहा के खेत में खींच ले गए। गांव के ही एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तो वहीं उसके दो अन्य साथी खेत के बाहर खड़े रहे। पीड़ित परिवार ने गांव के युवक को नामजद करते हुए दो अन्य युवकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।