
महाराजगंज (डीवीएनए)। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सभा खैराटी मैं स्थित राय एकेडमी विद्यालय के प्रबन्धक प्रदीप राय और युवा नेता अनुज राय के उपस्थिति में राय एकैडमी विद्यालय खैराटी में आज मां सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया।
इस दौरान युवा नेता अनुज राय ने कहा कि मां सरस्वती देवी के अराधना पूजा करने मात्र से ही हम सब सफलता को पाते हैं तथा हमें अच्छे ज्ञान प्राप्त होतें हैं और हमारे जीवन का अंधकार दूर होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप राय , युवा नेता अनुज राय, विजय पाठक ,मनराज , पंकज मिश्रा एवं विद्यालय परिवार के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाद विनोद वर्मा