
कासगंज (डीवीएनए)। भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा जनपद कासगंज, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद के युवाओं के लिये भारतीय सेना में भर्ती 15 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक आनंद इंजीनियरिंग कालेज, कीठम आगरा में की जा रही है।
इस नई सेना भर्ती प्रक्रिया के लिये नये प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। समस्त अभ्यर्थी इस नई भर्ती रैली के प्रवेश पत्र हेतु अपने रजिस्टर्ड ई-मेल एवंउ वेबसाइट-डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट ज्वाइन इण्डियन आर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर चैक कर लें। सभी अभ्यर्थियों को सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिये कोविड-19 फ्री/मेडीकल सर्टीफिकेट और नो रिस्क सर्टीफिकेट साथ लेकर आना अनिवार्य है, जो कि 48 घण्टे के अन्दर जारी किया हुआ होना चाहिये। प्रमाण पत्र न होने पर अभ्यर्थी को सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये सेना भरती कार्यालय, ताज रोड, आगरा कैण्ट के निदेशक भर्ती सिद्वार्थ वसु ने बताया कि उक्त प्रमाण पत्र का प्रारूप उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।
संवाद , नूरुल इस्लाम