
अमेठी (डीवीएनए)। जिले के मुसाफिरखाना स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों के कागजातों में संशोधन किया जा रहा है।यहाँ किसानों के कागजातों को लेकर उनकी सम्मान निधि संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रहने वाले किसानों के लिए आगामी तीन फरवरी तक किसान समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।जिसमें ऐसे किसान जिन्हें आधार कार्ड व पासबुक में त्रुटि होने के कारण सम्मान निधि का लाभ न मिला हो वह अपने आधार कार्ड व पासबुक लेकर समस्या का समाधान करा सकते हैं।
मुसाफिरखाना कृषि बीज भंडार केंद्र पर उपस्थित कर्मियों ने बताया जिन किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार संख्या गलत है या आधार कार्ड के अनुसार नाम में त्रुटि है।उन सभी किसानों के दोनों दस्तावेज मंगाकर उनका मिलान किया जा रहा हैै उसके बाद कागजातों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।सोमवार से शुरू होकर यह कार्यक्रम बुधवार तक चलेगा।तीन दिवसीय आयोजित इस शिविर में किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जााएगा।
संवाद राम मिश्रा