चार दुकानों में सेंध लगाकर लाखों का समान चोरी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

चार दुकानों में सेंध लगाकर लाखों का समान चोरी

बांदा डीवीएनए। बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों में सेंध लगा दी। दुकान के भीतर घुसे चोर करीब पचास हजार रुपये की नकदी व दो लाख का समान आपने साथ ले गए। इसकी जानकारी दुकानदारों को तब हुई जब वह सुबह दुकान खोलने गए। दुकान का बिखरा सामान देखा तो पीछे की दीवार पर नजर गई।
कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने घूम-घूमकर वारदात की। एक गुमटी का ताला तोड़ने के साथ तीन दुकानों में सेंध लगा दी। कमासिन रोड पर रामबख्श तालाब के भीटे में दुकान रखे हैं। रमाशंकर गुप्त रेडीमेड का व्यापार करते हैं। उनकी दुकान से 15 हजार रुपये से अधिक की नकदी व हजारों का सामान चोरी हो गया। यहीं पास में रेडीमेड की दुकान किए हरदौली निवासी अरविद की दुकान से 25 हजार नकदी व सामान चोरी हो गया। खाद बीज भंडार में नीचे से सेंधमारी कर नकदी, कमासिन रोड में लंका भवन के सामने महेंद्र मोदनवाल के स्वीट हाउस से तीन हजार नकदी, गैस सिलेंडर सहित दस हजार रुपये का सामान ले गए। दुकानदारों का कहना है कि करीब पचास हजार रुपये से ज्यादा की नकदी और डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी गयी है। एक ही रात चार जगहों पर चोरी से लोगों में सनसनी फैल गई।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...