
अमरोहा (डीवीएनए)। बावनखेड़ी नरसंहार मामले में शबनम की जिंदगी और मौत पर आज सुनवाई होगी।
बताते चले कि बावनखेड़ी में शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों का कत्ल कर दिया था, अमरोहा के सेशन कोर्ट में शबनम हत्याकांड को लेकर आज सुनवाई होगी, सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट रिपोर्ट रामपुर और मथुरा जेल को भेजी जाएगी और डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को फांसी दी जाएगी।
आजाद भारत में शबनम पहली महिला होगी जिसे फांसी दी जाएगी।