
महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा बाजार में श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान में जिला प्रचारक शाश्वत, ज्योतिष मणि त्रिपाठी एवं श्रीमती शशिकला सिंह के नेतृत्व में घर घर जनसंपर्क कर निधि संग्रह अभियान चलाया गया।
राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बनाने के लिए समाज को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,जिससे आने वाली पीढ़ियां इस अभियान के ऐतिहासिक महत्व को समझ सके।
उक्त बातें जिला प्रचारक शाश्वत ने चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी एवं प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला सिंह के साथ जनसंपर्क के दौरान कही।
इस दौरान जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख अंशुमान पांडेय समेत तमाम कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।