
महराजगंज (डीवीएनए)। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा सेमरहवा के लोगों को पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला, ग्राम प्रधान से सिफारिश करते रहे और ग्राम प्रधान इनको ठेंगा दिखाते रहे और अपात्र बना कर इनको नजर अंदाज करते रहे, हालत यह कि जरा भी बारिश आती है तो इन सेमरहवा के लोगों को दुसरो के घरों में गुजर-बसर करना पड़ता है।
ग्राम सभा सेमरहवा के ग्राम वासियों को थोड़ी बहुत खेती बारी है तो वो भी जंगली जानवरों के द्वारा नुकसान हो जाता है, किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का पेट पालन-पोषण करते हैं, ग्राम सभा सेमरहवा के ग्राम प्रधान द्वारा उन गरीबों से कितनी बार आधार कार्ड, पासबुक का फोटो कापी जमा कराई गई फिर भी उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला।
जब ग्राम प्रधान से सेमरहवा वासी पुछताछ करते है तो ग्राम प्रधान कहते हैं आप लोगों का नाम लिस्ट में हैं और बहुत जल्द आवास मिल जाएगा लेकिन पांच साल बीत गए फिर भी पात्र लोगों का आवास नहीं मिला।
संवाद विनोद वर्मा