
कासगंज। (डीवीएनए)सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव कोटरा में अर्पण शाने फाउंडेशन संस्था के संस्थापक फुरकान अहमद द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है जिसमें गरीब लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई एंव ब्यूटीशियन का प्रतिशण निशुल्क दिया जाएगा ब्यूटीशियन केंद्र प्रशिक्षित मास्टर द्वारा सिलाई,कड़ाई एंव ब्यूटीशियन आदि कार्य सिखाया जाएगा।
संस्थापक फुरकान अहमद ने बताया कि अर्पण शाने फाउंडेशन संस्था की तरफ से देश भर के तमाम गांव एंव शहरों में निशुल्क केंद्र खोले जाएंगे जिसमे संस्था द्वारा गरीब बेटियों की शादी एवं गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण व असहाय बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।
प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी व महामंत्री अंरोध सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीब लड़कियों के लिए संस्था ने जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसी प्रकार संस्था मदद करती रहे जिससे गरीब, असहायों की मदद होती रहे।
इस मौके पर गौसिया मुस्कान अहमद को अर्पण शाने फाऊंडेशन के महिला मोर्चा के पद पर नियुक्त कर सम्मानित किया गया। एवं फाऊंडेशन की नेशनल हेड सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान को बनाया गया है उद्घाटन के दौरान केंद्र संचालक कुमारी चंचल शर्मा
, सहायक कुमारी साक्षी , डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत, मुनन अहमद, फुरकान अहमद, सय्यद आजम अली, बासित अली, राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन सक्सेना, विद्याराम, महाराज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज, योगेश, प्रधान राजपाल, सूरजपाल,अहमद आलम सचिन सोलंकी ब्रजभान सिंह सोलंकी आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाद:- नूरूल इस्लाम
Digital Varta News Agency