
महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग द्वारा बीती रात्रिगस्त के दौरान कटहरा बीट के बिसुनपुरवा से कटहरा के रास्ते पर साखू के 4 बोटे मय साईकल सहित पकड़ा गया । अभियुक्त गाड़ी की रोशनी देखकर भाग निकले ।
इस बरामदगी में वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, राजेश यादव, अमर विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौजूद रहे।