आगरा। (डीवीएनए)मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डा.आर.सी.पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को होने वाले कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर खाका तैयार किया।
नोडल अधिकारी/ एसीएम/ डिप्टी सीएमओस को बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वे हेल्थ केअर अभी तक कोविड का पहला टीका लगवाने से छूट गये हैं जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है।
सभी हेल्थ वर्कर डाक्टर्स, नर्स, एचवी,एएनएम, वार्ड ब्याय, लिपिक वर्ग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, स्वीपर, चौकीदार, आशा, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी वर्कर , आंगनवाड़ी सहायिका व अन्य कर्मचारियों को पहला टीका आपने किसी भी कोवीड वैक्सीनेशन केन्द्र पर कल दिनांक 15 फरबरी 2021 दिन सोमबार को प्रातः 9.00 बजे से शाम 5 .00 बजे तक अवश्य लगवाले , चाहे उनके पास फौन/ मोबाइल में मैसेज नहीं भी आया हो ।
बैठक में जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.एम. तोमर, डा.बिनय कुमार , डा. यू.के. त्रिपाठी, डा. जनार्दन बाबू , डा.यू.बी.सिंह , डिप्टी सीएमओ डा. सन्त कुमार डा.पीके शर्मा, राहुल कृष्ण, आर.के. अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency