
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपिपरी खुर्द निवासी महिबुल्लाह का ललाइन पैसिया का एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एटीएम बदल कर 15 लाख रुपये महिबुल्लाह के खाते से उड़ा ले गया, जब महिबुल्लाह ने अपने खाते की रकम जाँच करने के लिए ललाइन पैसिया पूर्वांचल बैंक में चेक किया तो बैंक के स्टॉप ने बताया कि आप के एटीएम से 5 हजार तो कभी 10 हजार, कई बार कई जिलों से निकला गया है।
खाते से पैसा गायब होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई, पीड़ित व्यक्ति ने साइबर क्राइम ब्रांच से लेकर कई थानों पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मैं मेहनत मजदूरी करके एक एक पैसा कैसे इक्कट्ठा कर बैंक में जमा करता था, ऐसा मैनें कभी अपने जिन्दगी में भी नही सोचा था कि मेरे साथ ऐसी घटना घट सकती है, मामले की जानकारी मिलते ही साइबर क्राइम ब्रांच महराजगंज की टीम जाँच पड़ताल में जुट गई है।
संवाद विनोद वर्मा