
बांदा (डीवीएनए)। डीएम बांदा आनन्द कुमार सिंह जंगली गायों से फसलों को बचाने के गन का इस्तेमाल करायेगें। इस गन से जंगली गायों की जान नहीं जायेगी बल्कि यह नील गाये गिरफ्त में आ जायेगें।इस गन से किसानों के लिए जानलेवा और फसलों को नुकसान पहुंचा रहीं जंगली गायों को ट्रैक्यूलाइज पद्धति से बेहोश कर पकड़ा जाएगा। उन्हें नजदीकी पशु बाड़ों में पहुंचाया जाएगा। डीएम आनंद कुमार सिंह ने वन विभाग से तीन दिन के लिए बांदा में डार्ट गन टीम भेजने को पत्र लिखा है।
डीएम आनन्द ने किसानों को फसल आनन्द देने के लिये प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक-विभागाध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि तिंदवारी क्षेत्र के जौहरपुर गांव के किसानों ने अवगत कराया कि कई महीनों से उनके यहां जंगली गायों का आतंक है। इनका स्वभाव हिंसक हो गया है।
फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त हो रहा है। फसलें बचाने को जरूरी है कि वन जीव विशेषज्ञों की ट्रैक्यूलाइजिंग टीम इन जंगली गायों को ट्रैक्यूलाइज करके पकड़े, ताकि उन्हें नजदीक के पशु बाड़ों में पहुंचाया जाए।
संवाद विनोद मिश्रा