
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। एक माह पूर्व महिला के साथ घर मे घुसकर जान से मारने का प्रयास करने अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाडला निवासी अनिता पत्नी अर्जुन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर शिकायत की थी कि लगभग एक माह पूर्व रोहित, मोहित पुत्रगण देवेंद्र व देवेंद्र पुत्र हरिसिंह ने उसके साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की थी।आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उक्त लोग बीती 6 जनवरी को लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और उसे चारपाई पर दबोच लिया तथा उसे जान से मारने की नीयत से उसके गले में दुपट्टा डालकर उसका गला घोंटने का प्रयास किया। आरोप ये भी है कि उक्त लोगों ने उसके अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और विरोध करने पर उसे व उसके पति को लाठी डंडो से मारा पीटा। शोर मचाने पर मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। पीड़िता का कहना था कि उसने अपनी चोटों का परिक्षण जिला अस्पताल में कराया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।