मण्डल स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मण्डल स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

आगरा (डीवीएनए) संस्कृति विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ब्रजधाम, प्रेक्षागृह, ब्रजकला केन्द्र, मथुरा में आगरा मण्डल स्तर का सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मण्डल की विविध दलों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चरकुला, फाग गायन, मयूर नृत्य एवं जिकड़ी भजन विधा सम्मिलित थे। यह प्रतियोगिता अपर आयुक्त साहब सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा जिला सूचना अधिकारी संजय त्रिपाठी, सदस्य सचिव के रूप में अपना योगदान देते हुए अपनी देखरेख में यह प्रतियोगिता सम्पन्न करायी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जाने-माने संगीतविज्ञ राजेन्द्र अग्रवाल, डा0 नीतू गोस्वामी, श्रीमती अलका राजेश उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डा0 सीमा मोरवाल ने किया।
प्रतियोगिता में चरकुला विधा में ममता माहौर की दल, निवासी- हलान गंज, मामा टीला, गोविन्द नगर, मथुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फाग गायन विधा में जगदीश ब्रजवासी का दल, निवासी-रानी की मण्डी, गोविन्द नगर, मथुरा ने प्रथम स्थान व मयूर नृत्य विधा में सुश्री जया सक्सेना की दल, निवासी-डी-56, केदार नगर, शाहगंज, आगरा ने प्रथम स्थान एवं जिकड़ी भजन विधा में श्री महावीर सिंह चाहर का दल, निवासी- ग्राम-इकरामनगर, पोस्ट-जैगारा तहसील-किरावली, जिला-आगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजयी दल दिनांक 24 से 26 जनवरी 2021 की अवधि में नोयडा एवं लखनऊ में आयोजित उ0प्र0 दिवस-2021 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...