
अमरोहा (डीवीएनए)। यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के गांव कूड़ी वीरान में अमर सिंह के घर के पास शनिवार शाम के वक्त चार कबूतर मृत पाए गए, जिसके बाद कबूतरों का पोस्टमार्टम कराया।
ग्रामीणों के मुताबिक कबूतर एक के बाद एक जमीन पर गिरे और दम तोड़ दिया, मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम को खबर की गई। वन दरोगा पलटराम टीम के संग मौके पर पहुंचे और कबूतरों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद कबूतरों को मिट्टी में दबा दिया गया है।