
कासगंज (डीवीएनए )-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुँवर कौशलेन्द्र सोलंकी की अध्यक्षता में उनके आवास पर हिन्द शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 454 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करणी सेना के पदाधिकारियों व क्षत्रिय समाज के लोगों के द्वारा महाराणा प्रताप जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, जिलाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मुगल सबसे ताकतवर होने का दावा करते थे, जब मुगल पूरे भारत को अपने बाप की जागीर बनाने वाले थे, उस समय उनको धूल चटाकर वीर हिन्द शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने उनका भृम तोड़ा था आपको इतिहास सदैव आपकी वीरता और दृढ प्रण के लिए याद करता है और सदैव करता रहेगा !
इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले आई वेब सीरीज ताण्डव का विरोध करते हुए यह भी कहा कि बालीबुड बीते वर्षों से लगातार देवी देवताओं का अपमान करके सनातन संस्कृति की भावनाओं को आहत कर रहा है करणी सेना केंद्र सरकार से अपील करती है कि तांडव बेब सीरीज को बैन कर दिया जाए जिससे समाजिक द्वेष न फैले कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक शुभम पुंढीर, महामंत्री सोमेश चौहान, सदस्यता प्रभारी शिवकुमार सोलंकी, कुँवर विश्वेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, ऋषभ चौहान, दिनेश कुमार आदि क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।
संवाद , नूरुल इस्लाम