मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या करने वालों को पुलिस ने पकड़ा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या करने वालों को पुलिस ने पकड़ा

महराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या व सामूहिक बलात्कार की घटना का सफल अनावरण किया है, घटना में शामिल 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
बताते चले कि 18-01-2021 को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका की सनसनीखेज बलात्कार सहित हत्या की घटना अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कारित की गई थी , जिसके कारण आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर भय एवं आतंक व्याप्त हो गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा तत्परता पूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा , क्राइम ब्रांच , थाना पुरन्दरपुर , थाना चैक , थाना फरेन्दा की टीमे गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गठित टीमो की कार्यवाही की समीक्षा व निर्देश के क्रम में गोपनीय सूत्रो , डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य ध् जानकारी के आधार पर आज दिनांक 22-01-2021 को घटना कारित करने वाले निम्नलिखित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. वीरु चैहान उर्फ विवेक चैहान पुत्र गिरीश चन्द नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
  2. गोविन्द चैहान पुत्र हरिओम नि 0 बैरहवा , खालिकगढ़ उम्र 27 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
  3. सोनू निषाद पुत्र रामसुरेश नि 0 बैरहवा , खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
  4. पंकज साहनी पुत्र देवीलाल नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 19 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
  5. पवन विश्वकर्मा पुत्र रामकृपाल नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 20 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
  6. रामनयन राजभर पुत्र छठू नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 26 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
    गिरफ्तारी स्थान
    मंगरहिया तिराहा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
    घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु 0 अ 0 सं0- 08/21 धारा 34 , 363 , 376 डी , 302 , 201 भा 0 द 0 वि 0 व 5/6 पोक्सो एक्ट व 7 सी0एल0ए0 एक्ट ।
    बरामदगी एक अदद साईकिल, एक जोड़ा हवाई चप्पल, 06 अदद अन्डरवियर सम्बन्धित अभियुक्तगण ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, शशांक शेखर राय स्वाट प्रभारी ( मय टीम ),गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा ( मय टीम ), अजीत कुमार थानाध्यक्ष चैक ( मय टीम ), का0बी0बी0 राय थाना पुरन्दरपुर, का 0 राजेन्द्र राय थाना पुरन्दरपुर, का 0 मनीष पटेल थाना पुरन्दरपुर, का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना पुरन्दरपुर।
    संवाद विनोद सोनी
Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...