महराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या व सामूहिक बलात्कार की घटना का सफल अनावरण किया है, घटना में शामिल 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
बताते चले कि 18-01-2021 को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका की सनसनीखेज बलात्कार सहित हत्या की घटना अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कारित की गई थी , जिसके कारण आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर भय एवं आतंक व्याप्त हो गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा तत्परता पूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा , क्राइम ब्रांच , थाना पुरन्दरपुर , थाना चैक , थाना फरेन्दा की टीमे गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गठित टीमो की कार्यवाही की समीक्षा व निर्देश के क्रम में गोपनीय सूत्रो , डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य ध् जानकारी के आधार पर आज दिनांक 22-01-2021 को घटना कारित करने वाले निम्नलिखित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- वीरु चैहान उर्फ विवेक चैहान पुत्र गिरीश चन्द नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
- गोविन्द चैहान पुत्र हरिओम नि 0 बैरहवा , खालिकगढ़ उम्र 27 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
- सोनू निषाद पुत्र रामसुरेश नि 0 बैरहवा , खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
- पंकज साहनी पुत्र देवीलाल नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 19 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
- पवन विश्वकर्मा पुत्र रामकृपाल नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 20 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
- रामनयन राजभर पुत्र छठू नि 0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 26 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तारी स्थान
मंगरहिया तिराहा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु 0 अ 0 सं0- 08/21 धारा 34 , 363 , 376 डी , 302 , 201 भा 0 द 0 वि 0 व 5/6 पोक्सो एक्ट व 7 सी0एल0ए0 एक्ट ।
बरामदगी एक अदद साईकिल, एक जोड़ा हवाई चप्पल, 06 अदद अन्डरवियर सम्बन्धित अभियुक्तगण ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, शशांक शेखर राय स्वाट प्रभारी ( मय टीम ),गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा ( मय टीम ), अजीत कुमार थानाध्यक्ष चैक ( मय टीम ), का0बी0बी0 राय थाना पुरन्दरपुर, का 0 राजेन्द्र राय थाना पुरन्दरपुर, का 0 मनीष पटेल थाना पुरन्दरपुर, का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना पुरन्दरपुर।
संवाद विनोद सोनी