
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा डीवीएनए । विवाहिता को कार की मांग करते हुए प्रताड़ित करने और उसे घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादर झल्ला निवासी एक युवती की शादी थाना डिलारी क्षेत्र के गांव सरकड़ा विश्नोई में 30 जून 2020 को हुई थी। पीड़ित का कहना है कि उसके पति की पहली पत्नी के खत्म हो जाने के बाद उसकी शादी हुई थी। उसका पति व सास दहेज में कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते थे और उसका पति राजस्थान में कोई काम करता है। आरोप है कि उसके किसी अन्य महिला के साथ भी सम्बन्ध हैं और इसीलिए वह उसे उसके मायके छोड़कर चला गया है। पीड़ित विवाहिता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है।