
कासगंज (डीवीएनए ) अध्यक्ष क्रय समिति/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कासगंज विजेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद न्यायालय कासगंज में प्रयुक्त प्रिंटर हेतु 40 नग टोनर कार्टेज रिफिल कराने के लिये अधिकृत फर्मों से कोटेशन 22जनवरी 2021 तक प्राप्त किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी केन्द्रीय नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
संवाद , नूरुल इस्लाम