
मथुरा (डीवीएनए)। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ बृहस्पतिवार को अपनी आने वाली फिल्म अतिथि भूतो भवः की शूटिंग के लिए मथुरा पहुंचे।
शहर के कृष्णा नगर स्थित बांके बिहारी क्लॉथ शोरूम पर एक सीन के लिए टीम के साथ सीन को शूट कर रहे फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के आने की जानकरी जैसे ही लोगों को हुई तो शोरूम के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ के शोरगुल को सुनकर जैकी श्रॉफ शोरूम से बाहर आए और उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वहां मौजूद लोगों को राधे राधे बोला।
बताया गया है कि इस कॉमेडी फिल्म की मथुरा में करीब 15 दिनों तक शूटिंग होनी है।