बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय का जन्मदिन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय का जन्मदिन

महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा विधान सभा में पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय का जन्म दिन बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया, इस दौरान जहां केक काटे गये वही गरीबों में कम्बल भी बांटा गया।
सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन परिसर व हरिजन बस्ती में गणेश शंकर पांडेय के 64 वें जन्मदिन केक काट कर मनाया गया वही गरीब व असहाय (ठेला चालक,रिक्शा चालक,मोची व अन्य) व्यक्तियों को इस कड़ाके की ठंड में कम्बल भी वितरण किया गया वही भुवरी माता मंदिर प्रांगण में सिसवा युवा संगठन के सदस्यों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
निचलौल ब्लॉक सभागार में भी गणेश शंकर पांडेय के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हे दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना किया गया व उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को जन्मदिन पर मिठाई खिलाया गया, जिसके मुख्य अतिथि अमरीश यादव (प्रमुख प्रतिनिधि – निचलौल ब्लॉक) रहे।
कटहरी बाजार में विभूति पांडेय के दुकान पर गणेश शंकर पांडेय के जन्मदिन पर बाजार के दुकानदारों के साथ केक काटकर व मिठाई बाँटकर जन्मदिन मनाया गया तो वही बल्हिखोर ग्राम सभा मे चैराहे पर जन्मदिन पर सैकड़ों समर्थकों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
सभी का मुँह मीठा कराकर सभी नेगणेश शंकर पांडेय के लिए उनके दीर्घायु होने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस दौरान अ. भा.ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष धीरज तिवारी के नेतृत्व में ,विश्राम तिवारी,ई.नीरज तिवारी, अशोक जायसवाल,अमरीश यादव, विनोद दूबे, लल्ले सिंह,देवेन्द्र शुक्ला, विभूति पाण्डेय ,जितेंद्र मिश्रा, वीरू पांडेय, मुशर्रफ अली , नवीन तिवारी , सन्नी दुबे,दिपक कुमार , सिद्धार्थ तिवारी ,रितेश सोनी ,अभिषेक मिश्रा, इलताफ हुसैन, इत्यादि मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...