
आगरा (डीवीएनए)। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान को प्रभावी बनाने की लिए मतदान दिवस मनाया जायेगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदातओं को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आई डेन्टिति एप्प (ई- इपिक ) की शुरूआत कर रहा है। इसके बाद मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल रूप दिया जाएगा। अब इस सुविधा से मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड हो सकता है। इस डिजिटल कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन करना होगा।
बैंक की केवाईसी की तरह मोबाइल नम्बर की तरह ई मेल जरूरी होगा। मोबाइल नंबर दर्ज होते ही आएगा पासवर्ड मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होते ही एप के माध्यम से आवेदन करने पर मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा। इसमें वनटाइम ओटीपी होगा जो कि आपका पासवर्ड होगा। इसका प्रयोग कर कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसमें दो क्यूआर कोड होंगे, एक में मतदाता की संपूर्ण जानकारी और दूसरे में उसके इलाके में होने वाले चुनाव और उससे जुडी जानकारियां। उपलब्ध रहेंगी।
संवाद दानिश उमरी