बांदा डीवीएनए। पीडब्लूडी विभाग गरीब मजदूरों का मनरेगा का 25 लाख से अधिक का भुगतान दबाए है।
मनरेगा के भुगताना न होने पर हमने उदाहरण के रूप में बीते कल ही हमने खबर चलाई थी। सीडीओ ने संज्ञान में इस विषय को लिया।
अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर दो दिन के अंदर मजदूरों का भुगतान करने के निर्देश दिए है। विकास खंड नरैनी के 11 ग्राम पंचायतों अतर्रा ग्रामीण, बदौसा, बरकोला कलां, बरसढ़ा मानपुर, गढ़ा, गुढ़ाकलां, नेढ़ुवा, नीबी, पुकारी, रानीपुर, तेरा आदि गांवों में अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर माह में 18 स्थानों पर मिट्टी के कार्य कराए गए थे।डीएम आनन्द सिंह ने खबर पढ़ी। सीडीओ को गर्म किया!
इस का परिणाम यह रहा की समय से श्रमिकों का भुगतान न करने पर सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा ने नाराजगी जाहिर की। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता खंड एक को पत्र भेजकर कहा कि एक सैकड़ा से अधिक श्रमिकों को करीब 25 लाख का भुगतान नहीं किया गया है। इससे श्रमिकों में आक्रोश है। दो दिन के अंदर श्रमिकों का भुगतान न किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
संवाद विनोद मिश्रा