प्रेमी निकला महिला का हत्यारा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

प्रेमी निकला महिला का हत्यारा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज (डीवीएनए)। बृजमनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत दीनापुर में पिछले दिनों में एक महिला की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या मे प्रयुक्त आला कत्तल ( गडासा ) व अभियुक्त सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास नि0 दुबौलिया निशानदेही पर खून से सने हुए कपड़े की बरामदगी के साथ दिनॉक 31.01.2021 को लेहड़ा दुर्गा मन्दिर रोड़ से समय करीब 7:45 सुबह गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.01.2021 को वादिनी रेशमा पत्नी स्व0 रामसरन नि0 दुबौलिया टोला दीनापुर थाना जब पुलिस को सूचना दी कि मेरी बहू शशिकला पत्नी अनिल यादव की किसी ने हत्या करके गांव के बाहर फेक दिया है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 26/2021,धारा 302,201 भा0द0वि0 का के अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा घटना स्थल निरिक्षण के दौरान घटना के अनावरण के संम्बन्ध में दिये गये निर्देशो के पालन में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह द्वारा दौराने विवेचना के क्रम मे मौखिक और अन्य साक्ष्यो से ये जानकारी सामने आई कि मृतका शशिकला पत्नी अनिल यादव का अवैध संम्बन्ध सोनू से चल रहा था जिसका विरोध इसका पति अनिल यादव करता था, जब सोनू ने शशिकला को मिलने के लिए बुलाया और वह अपने पति के डर से मिलने नही गयी तो इस बात से नाराज होकर सोनू ने मृतका को जेवर का लालच देकर दिनांक 28-01-2021 को समय करीब 19.00 बजे ग्राम दुबौलिया स्थित रामलगन के सरसो के खेत पर अपने पास बुलाया और गडासा से काट कर उसकी हत्या कर दी।
पूछताछ मे सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास नि0 दुबौलिया टोला दीनापुर थाना अपना जुर्म स्वीकार किया तथा अपनी निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त मृतका के खून से सना हुआ गडासा तथा अपराध करते समय अपने पहने हुए खून से सने हुए कपडे बरामद करवाये ।अभिय़ुक्त को मु0अ0सं0-26/2021 ,धारा- 302,201 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह उपनिरीक्षक आशुतोष राय हेड कांस्टेबल धन्नजय खरवार ,शैलेश यादव,भगवान यादव ,शिवेन्द्र साही, आदित्य यादव व महिला कांस्टेबिल शालिनी गुप्ता मौजूद रहे।
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...