
महराजगंज (डीवीएनए)। स्वर्गीय राजेश्वरी सिंह ज्ञानस्थली महाविद्यालय सोनबरसा बेलवा घाट सिसवा बाजार में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर बैठक किया गया। बैठक में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह,क्षेत्र पंचायत महाविद्यालय के अध्यापकगंण, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हमारी आस्था का विषय है इस मंदिरनिर्माण कार्य मे हम सभी मिलकर अपना योगदान करेंगे यह अवसर कहीं ना कहीं हमें मिला है मंदिर निर्माण को लेकर हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा है आज वह पूरा होने जा रहा है यह हमारी गर्व की बात है हमारे सनातन संस्कृत का परचम पूरे विश्व में फहराने जा रहा है
इस कार्यक्रम धर्मनाथ खरवार ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आप सभी के निधि संग्रह के द्वारा ही पूरा होगा और आप अधिक से अधिक निधि देकर भव्य राम मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी प्रदान करें।
इस दौरान संघ सह सेवा प्रमुख अमरनाथ, नगर कार्यवाह संतोष शर्मा, सभासद राजन विश्वकर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत मिथिलेश मिश्राश् रामकेवल, अंशु, मनोज, गोपी, श्री राम,मोतीला, अध्यापक योगेश्वर सिंह, दूधनाथ गुप्ता, आदित्य, देव, प्रमोद जायसवाल, अभिषेक पांडे,सत्यम पांडे, अलादीन, शर्मिला तिवारी, कंचन सिंह, जियाउल मौजूद रहे।