
कासगंज(डीवीएनए ) – कस्बा अमांपुर में सर्दी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय सीपी सिंह के निर्देश पर चेयरमेन कमांडो चांदअली खान ने नगर पंचायत की तरफ से नगर में बारहद्रारी, गुड़मण्डी, सराफा बाजार, एटा रोड, ददवारा, जामा मस्जिद, कालेज रोड, सहावर रोड, सिढपुरा रोड, तिराहा, के अलावा दर्जनों सार्वजनिक स्थनों पर अलाव जलवाए गए। जिससे शीतलहरी ठंड से लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़कों पर घूमने वाले रिक्शा चालक, ठेले वाले, फड लगाने वालों एवं राहगीरों के लिए सर्दी से बचने के लिए अलाव ही बड़ा सहारा है। मंगलवार को बेहद सर्द मौसम में हाड़ कपा देने वाली शीतलहरी ठंड के प्रकोप के चलते दुकानदार, राहगीर और लोग अलाव का सहारा ले रहे है। इससे लोगों को ठंड से बचाओं के लिए काफी राहत मिल रही है।
चेयरमैन चांद अली ने कहा कि जब तक ठंड का मौसम है। कस्बे में अलाव जलते रहेंगे। जबर्दस्त ठंड को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो और स्थानों पर अलाव जलाये जाएंगे। इस दौरान रामनरायन मित्तल, जागन सिंह सोलंकी, सरदार निर्मल सिंह, दरवेश फौजी, सुनील गुप्ता, राजकुमार पांडेय, सुशील गुप्ता, रवि माहेश्वरी, आकाश गुप्ता सर्राफ, शकील टेलर, अमित गुप्ता, शिवा गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, विकास, आदि लोग मौजूद रहे।
संवाद , नूरुल इस्लाम