
कानपुर नगर (डीवीएनए)। नये साल 2021 की आमद का जश्न इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रात में गरीबों को कंबल बांटकर मनाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियोंध्सदस्यों ने 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर 2021 की आमद का खुले मन से स्वागत किया।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा गुजरा साल 2020 सारी दुनिया के लिए नसीहत है और आजमाइश लेकर आया था।जिसका सारी दुनिया ने डटकर मुकाबला किया इसी तरह हम सब को आने वाले नये साल में भी मिलकर दिक्कत और परेशानियों का मुकाबला करना होगा,क्योंकि परेशानी चंद समय की होती है और हर परेशानी के बाद राहत मिलती है।
एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने गरीबों को कंबल बांटते हुए खुशी का इजहार किया और कहा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कंबल वितरण के मौके पर एसोसिएशन के जिला संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,दुष्यंत सिंह,अजय पत्रकार,अमन खान,अमन शर्मा ,सनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।