
आगरा(डीवीएनए)। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए शासन से मिलने वाली गगाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर में मिले बर्ड फ्लू की वजह से आगरा में सतर्कता काफी बड़ा दी गई है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीएस तोमर ने एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि बर्ड फ्लू को लेकर शासन की गाइड लाइन का आगरा में अक्षरशः पालन किया जा रहा है। आगरा में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लगातार नमूने लिए जा रहे हैं। टीम बनाकर निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि आगरा की सीमा में किसी पोल्ट्री आगमन को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंध कर दिया जाए, जिससे इस गंभीर बीमारी की रोकथाम प्रभावी ढंग से हो सके। वरना इसके परिणाम भी घातक हो सकते हैं। समय रहते इसको रोक जा सकता है। सभी पक्षियों की हर गतिविधि पर हम नजर बनाए हुए हैं।
संवाद दानिश उमरी