
मुरादाबाद (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय पर हमला बोलते हुए कहा कि देश और समाज को बांटने का काम कॉंग्रेस हमेशा से करती आई है और जहां तक राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की बात है तो संगठन से जुड़े लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी के घर जाएंगे। जो भी सहयोग करना चाहे कर सकता है और राम-मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में हम सबके सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अपनी जमीन खो चुकी है उसे पाने के लिए वो लोग इस तरह की बाते करते घूम रहे है। योगी के मंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा है कि संघ ने राममंदिर निर्माण पर चंदे को लेकर देश को दो हिस्सों में बटने का किया जा रहा है।
संवाद अशरफ अली