विधवा माता एवं बहनों को ठंड से बचने के लिए सौ शॉलों का किया वितरण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

विधवा माता एवं बहनों को ठंड से बचने के लिए सौ शॉलों का किया वितरण

कासगंज। (डीवीएनए)सेवाभारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद कासगंज ग्राम सभा सेवर द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ पंकज वार्ष्णेय के निर्देशन में ग्राम संयोजक राजेश राजपूत के द्वारा गांव की समस्त विधवा माता एवं बहिनों को ठंड से बचने के लिए सौ शॉलों का वितरण घर घर जाकर किया।

गया।जिलाध्यक्ष डॉ पंकज वार्ष्णेय ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।ग्राम संयोजक राजेश राजपूत ने कहा कि उनका उद्देश्य यही है कि जितना हो सके ग्रामवासियों की सेवा हो सके उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी ऐसे समाज सेवा के कार्य करते रहेंगें।

जिला मंत्री मुकेश राजपूत ने सभी को सरकार द्वारा संचालित जन सुविधाओं एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी।

सहयोग करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ पंकज वार्ष्णेय, ग्राम संयोजक सेवर राजेश राजपूत,जिला मंत्री मुकेश राजपूत, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, वीर प्रकाश, गजेंद्र प्रजापति, लेखराज, वासुदेव, धर्मसिंह, जयवीर, तिलक सिंघ,धर्मेंद्र, ख़ूबसिंघ ,विजय सिंह,कल्लू सिंह, धर्म सिंघ नेताजी आदि रहे।
संवाद:- नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...