
कासगंज (डीवीएनए ) – तहसील सहावर के भारतीय किसान यूनियन टिकैत की किसान पंचायत ग्राम नगला अंधा में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता चोखे लाल नेकी जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति ने गांव में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की तथा किसानों को संगठन के बारे में बताया उन्होंने किसानों से कहा कि आप संगठित रहें संघर्ष करें संगठन को और मजबूत करें और अपने हक की लड़ाई अपने आप लड़े सरकार आपको मुफ्त में कुछ नहीं देने वाली, उन्होंने सरकार से मांग की के केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर तीनों अध्यादेश वापस करें तथा आंदोलन को समाप्त कराए किसान सभा को सत्यभान सिंह चौहान शुगर सिंह यादव ने भी संबोधित किया ,
इस मौके पर जिला प्रबक्ता व जिला मीडिया प्रभारी रमन साहू ठाकुर ब्रह्मपाल सिंह सोलंकी विलेश सिंह सोलंकी मुनीष कश्यप नरसिंह राठौर प्रेम सिंह प्रधान अनिल कुमार पुष्पेंद्र कुमार राजबहादुर ग्राम अध्यक्ष चरण सिंह वीरेंद्र रतन कुमार लालमन सिंह चोखे लाल विनोद क्षेत्रपाल आज सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
संवाद , नूरुल इस्लाम