
सन्तकबीरनगर डीवीएनए। समस्याओं का निस्तारण न होने पर ग़रीब परिवार बे-घर हो गया। अब परिवार कलैक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गया है और अधिकारियों से इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की मांग कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मकान के बगल में नींव खुद जाने से मकान टेड़ा हो गया है। जिससे ये परिवार घर से बेघर हो गया है।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सुनवाई न होने का आरोप ये परिवार लगा रहा है। पीड़ित हरिराम अधिकारियों से परिवार सहित आत्मदाह की मांग करते हुए धरने पर बैठा है।
परिवार के सभी सदस्यों के हाथों में तख्तियां हैं, जिन पर लिखा है- सपरिवार आत्मदाह। बखिरा थाना क्षेत्र के मेडरापार गाव का मामला।
संवाद वसीम अब्बासी