
लखनऊ (डीवीएनए)। यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह हुए सडक हादसे में दो फौजियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब सवा छह बजे नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 75 के समीप गांव लखुटिया पर हुआ जब नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्कॉर्पिय गाडी पीबी 03एल 0660 डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बरौठ चैकी इंचार्ज संदीप अधाना के अनुसार मृतकों के पास मिले पहचान पत्रों से हुई है। दोनों अमृतसर से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों सैनिकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया था। दोपहर तक परिजन भी मथुरा पहुंच गये।