
बुलंदशहर (डीवीएनए)। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत का मामले में अभी कार्यवाही शुरू हुयी है कि बुलंदशहर में जीतगढ़ी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि क्षेत्र के नयागांव में मिस इंडिया ब्रांड की शराब का जखीरा मिलने से हड़कम्प मच गया है, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने शराब को कब्जे में लेते हुए इलाके में लाउड स्पीकर से मुनादी करा जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ग्रामीणों ने खेतों में भारी मात्रा में शराब पड़ी देखी तो पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रिंस इंडिया ब्रांड की शराब को जब्त कर लिया है। खेतों में चार बोरो में मिले लगभग 700 शराब के पव्वे मिस इंडिया ब्रांड के बताए जा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध शराब को जब्त कर इलाके में लाउड स्पीकर से मुनादी कराना जांच शुरू कर दी है, खुद एसडीएम हाथ में लाउड स्पीकर थामे लोगों से जहरीली शराब को नहीं पीने की अपील कर रहे थे ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।