
प्रतापगढ़ डीवीएनए। एडीजी को सलामी परेड ठीक से न करा पाने से गुस्से में एडीजी ने पांचो सिपाहियों को बन्दूक समेत एक किलोमीटर दौडकर जाने का फरमान सुनाया।
प्रतापगढ़ में प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश जिले का निरीक्षण करने आये हुये थे। इस दौरान वह लालगंज कोतवाली मे निरीक्षण करने पहुँच गये। उन्हे वहाँ पांच सिपाहियों द्वारा सलामी दिया जाना था।
जब वह सलामी के खड़े हुए और पांचों सिपाहियों द्वारा सही से सलामी न किये जाने के कारण एडीजी प्रेम प्रकाश गुस्सा गए। तब उन्होंने पांचों सिपाहियों को एक किलोमीटर तक बन्दूक समेत दौड़ लगाने को कहा।
फिर क्या था एडीजी का फरमान सुनते ही पांचों सिपाहीयों ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया।
संवाद वसीम अब्बासी