तीस खरीद केंद्र बंद, किसानों का गुस्सा उबाल पर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

तीस खरीद केंद्र बंद, किसानों का गुस्सा उबाल पर

बांदा डीवीएनए। धान की खरीद 28 फरवरी तक होनी है, लेकिन सहकारी समितियों सहित कई एजेंसियों के जिले में 30 खरीद केंद्र बंद हो गए हैं।

इन खरीद केंद्रों में खरीद का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। खाद्य विपणन और पीसीएफ के 19 केंद्रों में खरीद चलती रहेगी। इस वर्ष जिले में धान की पैदावार जोरदार हुई है।

किसानों को उम्मीद थी कि उन्हें भरपूर कीमत मिलेगी, लेकिन खरीद की चल रही लचर व्यवस्थाओं से उनके अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। किसान जानलेवा ठंड में हफ्तों से ट्रैक्टर-ट्रालियों पर धान के बोरे लादे खरीद केंद्रों में डेरा डाले हुए हैं।

मंडल मुख्यालय स्थित मंडी समिति परिसर में डेरा डाले किसानों ने शुक्रवार को हंगामा किया। चेतावनी दी कि उनका धान शीघ्र नहीं खरीदा गया तो सड़क पर जाम लगाएंगे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...