
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलहरिया कला के पास घने कोहरे होने की वजह से बीती रात करीब 11 बजे एक महिन्द्रा लग्जरी गाड़ी नम्बर यू पी 56 एबी 9490 गोरखपुर से सोनौली के तरफ जा रही थी तभी अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर कम्हरिया मोड़ के पास पलट गई, जिसमें बैठे लोग बल बल बच गए, हालांकि किसी को हताहत होने की खबर नहीं है।
संवाद विनोद सोनी